शासकीय विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 करोड़ की ठगी, 7वां आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। अलग अलग शासकीय विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 करोड़ रूपये से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य यानी 7 वां आरोपी कपिल देशलहरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह का सरगना, जेल में बंद है जो पीएससी के पूर्व चेयरमैन टीएस सोनवानी का साला था जो स्वयं भी जेल में बंद है। इन लोगों ने नौकरी लगाने का झांसा देकर 65 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया था।
बीते 29 जनवरी को अंजना गहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि फरवरी 21 को वह अपने परिवार के साथ मौसा मौसी देवेन्द्र जोशी एवं झगीता जोशी के घर आई थी। जहां बातचीत के दौरान अंजना ने नौकरी करने की इच्छा जाहिर करने पर देवेन्द्र जोशी एवं उसकी पत्नी ने बड़े अधिकारियों से पहचान होने और सेटिंग कर सरकारी नौकरी लगवा देने कहा। इस तरह से अंजना गजेन्द्र लहरे, कुणाल देव, भुनेश्वर सोनवानी तथा अन्य से 25-25 लाख रूपये लिए लेकिन नौकरी नहीं लगवा पाए।
इस धोखाधड़ी पर अंजना की रिपोर्ट पर धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि. दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। इस पर पूर्व में देवेन्द्र जोशी, संगीता जोशी, स्वप्निल दुबे, नफीज आलम, हलधर बेहरा एवं सोमेश दुबे को गिरफ्तार किया जा चुका है। विवेचना में इनसे पूछताछ पर आरोपी कपिल देशलहरे की भूमिका सामने आई। उसे पकडकऱ पूछताछ करने पर उसने कई बेरोजगारों से फूड इंस्पेक्टर एवं अन्य विभागों में नौकरी लगाने के लिये लगभग 30 लाख रूपये लेकर स्वप्निल दुबे को देना बताया। उसे गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल फोन जप्त कर किया गया। प्रकरण में अबतक लगभग 25 से अधिक पीडितों का पहचान किया जा चुका है एवं आरोपियों के बैंक खातों के लगभग 15 लाख रूपये होल्ड किए जा चुके है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *