कोटा विधानसभा में कांग्रेस छोड़कर 245 महिलाएं भाजपा में हुई शामिल , कोटा में महिला वोटर करती है निर्णायक फैसला ,
कोटा : – कोटा विधानसभा में जैसे जैसे चुनावो की तारीखें नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे सियासी उठापटक भी शुरू हो चुकी है भाजपा उम्मीदवार प्रबल प्रताप सिंह लगातार जनसंपर्क में लगे हुए है जहाँ उन्होंने आज कोटा के जोगीपुर , अभ्यारण क्षेत्र शिवतराई , पिपरखुटि , मानपुर , बैगापारा , ढेलवापरा क्षेत्रो में घूम घुम कर लोगो से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया जहां जुदेव साहब को आशीर्वाद स्वरूप कोटा में लगभग 245 महिलाएं जो कांग्रेस की कार्यकर्ता रही उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है . इस विधानसभा में महिला वोटर ही निर्णायक फैसला करती है .
आपको बताते चले कोटा विधानसभा प्रदेश की चर्चित विधानसभा सीटों में से एक है जहाँ महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत ज्यादा है जो चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाती है ऐसे में 245 महिलाओं ने जो बीजेपी का दामन थामा है वह कही न कही भाजपा के लिए फायदेमंद साबित होता नजर आ रहा है .
उल्लेखनीय है कि भले ही कोटा विधानसभा आजादी के बाद से लेकर अब तक भाजपा के के अभेद किला रहा है मगर भाजपा हर बार अच्छी स्थिति में ही रही है जहाँ भाजपा कम आकड़ो से ही हारी है बात करे कांग्रेस की तो कांग्रेस 2018 के चुनाव में तीसरी पोजिशन में रही वही भाजपा दूसरे पायदान में थी ऐसी स्थिति में यह कहना अतिश्योक्ति नही होगी कि इस बार भाजपा अपने इस कम आकड़ो की हार की भरपाई कर पाएगी महत्वपूर्ण बात यह है कि कोटा विधानसभा सीट प्रबल जुदेव के लिए नई नही है साल 2009 के लोकसभा चुनाव में स्व दिलीप सिंह जुदेव ने रेणु जोगी को लगभग 20 हजार के आकड़ो से परास्त किया था . कोटा के चुनावी महासंग्राम में दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और उनके सामने रेणु जोगी को देखकर एक बार फिर लोगों को 2009 का बिलासपुर लोकसभा चुनाव याद आने लगा है .