साइबर एक्सपर्ट के आफिस से 2 लाख 50 हजार पार

रायपुर। जयराम काम्पलेक्स स्थित साइबर एक्सपर्ट साहेल जैन के आफिस में सोमवार और मंगलवार की रात में चोरों ने धावा बोला और आफिस के शटर का ताला तोड़कर वहां से लेपटॉप, मोबाइल और नगदी सहित 2 लाख 50 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए। साहेल की शिकायत पर मौदहापारा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
साहेल जैन ने पुलिस को बताया कि वह महावीर नगर में रहता है और साईबर एक्सपर्ट और जैन साफ्टवेयर फाउंडेशन का डायरेक्टर है जिसका हेड आफिस जयराम काम्पलेक्स मौदहापारा में शाप नंबर 106 एवं 107 में है। सोमवार को 2.45 बजे कर्मचारी लितेश सिंह आफिस बंद कर घर चला गया था, जो दूसरे दिन मंगलवार की सुबह करीबन 9.30 बजे आया तो देखा कि आफिस का शटर में लगा ताला टुटा हुआ था। लितेश सिंह ने फोन कर बताया कि आफिस का ताला एवं कांच टुटा हुआ है। आफिस में जाकर देखा तो अंदर का सामान बिखरा हुआ था। आफिस में रखे तीन लैपटाप, प्रिंटर एवं तीन मोबाईल फोन नहीं था। टेबल के दराज में रखे नगदी रकम 1,95,000 रूपये नही था तथा अंदर रखे लैपटाप, प्रिंटर, मोबाईल भी गायब थे और कुल 2,50,000 रूपये को चोरी कर चंपत हो गया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 331-4, 305 का मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उसकी तलाश शुरु कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *