बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चला रहे 12 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का कटा चालान

जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन पर पुलिस लाईन जशपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट धारण कर वाहन चलाने वाले 12 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए समन शुल्क 6000 रुपये वसूल किया गया। इसके पूर्व भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में भी समय-समय पर आकस्मिक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है, जिसमें कई कर्मचारियों का चालान काटा गया है।
यातायात प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा एवं यातायात टीम जशपुर के द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। बिना हेलमेट धारण कर वाहन चलाते पाये जाने पर कुल 21 प्रकरण समन शुल्क 10,000 रुपये, बिना सीट बेल्ट धारण किए गए वाहन चलाने के 3 प्रकरण में 15,00 रुपये, माल वाहक वाहक में सवारी बैठाने के विरुद्ध 4 प्रकरण 2,000 रुपये, नो पार्किंग पर वाहन खड़ा करने के 2 प्रकरण में 600 रुपये एवं अन्य 16 प्रकरण में 5500 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। इस प्रकार कुल 45 प्रकरणों में 19,600 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है।