निर्जला एकादशी पर अग्रवाल महिला मंडल ने राहगियों को वितरित किए आम व रसना

रायपुर। निर्जला एकादशी के अवसर पर छत्तीसगढ़ अग्रवाल संगठन रायपुर के जिला इकाई महिला मंडल के सदस्यों ने अशोक रत्न के शिव मंदिर के सामने आने-आने वाले राहगिरो व बच्चों को रसना एवं 50 किलो आम का वितरण किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी ज्योति अग्रवाल, कार्यक्रम संरक्षिका अनीता अग्रवाल, अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल, पदाधिकारी सचिन सारिका खेतान, संतोष धनोदिया, पिंकी धनोदिया, सीता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, राखी खेतान, पदमा अग्रवाल, ऊषा महेश्वरी, उषा श्रॉफ उपस्थित थी।