चेंबर चुनाव : नाम निर्देशन शुल्क प्रदेश पद के लिये 31000 व जिला पद हेतु 15000

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली के हस्ताक्षरयुक्त चेम्बर चुनाव-2025 के अंतिम मतदाता 27480 की सूची का प्रकाशन सोमवार को चेम्बर कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारीगण प्रकाशचंद गोलछा, बालकृष्ण दानी, रमेश गांधी, महावीर तालेड़ा, अनिल कुचेरिया,संजय देशमुख, एच.एस.कर, एस.एम.रावते प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
निर्वाचन अधिकारी श्री गोलछा ने बताया कि चेम्बर कार्यकारिणी की बैठक 23 जुलाई 2024 में स्वीकृत सदस्यों को मत देने एवं 4 वर्ष पुराने सदस्यों को चुनाव लडऩे की पात्रता होगी, जिसके अंतर्गत सदस्यता क्रमांक 00001 से 35339 तक के सदस्यों को चुनाव लडऩे की पात्रता एवं सदस्यता क्रमांक 00001 से 46189 तक के सदस्यों को चुनाव में मत देने की पात्रता होगी। मतदाता चेम्बर के वेबसाइट www.cgchamber.org में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। चेम्बर चुनाव में प्रदेश पद-अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष हेतु नाम निर्देशन शुल्क रूपये 31000 एवं जिला पद- उपाध्यक्ष एवं मंत्री हेतु 15000 रुपये निर्धारित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *