कोंडागांव में पहली बार नए साल का जश्न बॉलीवुड सिंगर चारु सेमवाल के साथ मनायेगे

कोंडागांव। साल 2025 की विदाई होने वाली है और नए साल का आगमन होने जा रहा है। ऐसे में कोंडागांव में नए साल का जश्न काफी धूम-धाम से मनाने की तैयारी की गई है। इस बार कोंडागांव में बॉलीवुड सिंगर चारु सेमवाल का शो आयोजित किया गया है। चारु सेमवाल अपने लाइव परफॉर्मेंस से कोंडागांव को संगीतमय उत्साह से भर देंगी। संगीत, रोशनी और रोमांच से सजा यह कार्यक्रम कोंडागांव के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है। इस मेगा इवेंट की मेजबानी सिद्धार्थ जैन एवं महेश चौहान द्वारा की जा रही है, जिसमें कोंडागांव शहर की कई नामी हस्तियों का भी सक्रिय सहयोग रहेगा। आयोजन को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह है, और खासकर युवा वर्ग इस संगीतमय रात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आयोजन समिति के सदस्य महेश चौहान ने बताया कि बस्तर के इतिहास में यह पहली बार है, जब इस स्तर का बॉलीवुड लाइव शो कोंडागांव में आयोजित किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि हमारे जिले के युवा और संगीत प्रेमी नए वर्ष का स्वागत एक अलग ऊर्जा और रोमांच के साथ करें। अब लोगों को मनोरंजन के लिए बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि बॉलीवुड खुद कोंडागांव आ रहा है। उन्हाेने बताया कि चारु सेमवाल की लाइव परफॉर्मेंस इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगी। उनके सुपरहिट बॉलीवुड गाने, रोमांटिक धुनें और धमाकेदार प्रस्तुतियां नए साल की रात को और भी खास बना देंगी। उन्हाेने बताया कि इस लाइव शो के साथ अन्य मनोरंजन कार्यक्रम भी शामिल किए गए हैं, ताकि हर वर्ग के लोग इस आयोजन से जुड़ सकें।









