जंगल से बोड़ा निकालने गई बुजुर्ग महिला पर वन्य प्राणी मादा भालू ने किया हमला

जगदलपुर। बस्तर जिले के बकावंड ब्लाक अंर्तगत ग्राम तुंगापाल निवासी बुजुर्ग महिला आसमती उम्र 55 वर्ष घर से कुछ दूरी पर जंगल में बोड़ा निकालने के लिए गई हुई थी, वहीं जंगल में एक मादा भालू अपने 3 बच्चों के साथ मौजूद थी, इस दौरान बुजुर्ग महिला को अकेले देखकर वन्य प्राणी मादा भालू ने उस पर हमला कर भाग गई, जिसके बाद घायल बुजुर्ग महिला खून से लथपथ अपने घर पंहुचने पर, परिजनों ने उसे उपचार के लिए मेकॉज में भर्ती करवाया है।
घायल बुजुर्ग महिला आसमती ने बताया कि घर से कुछ दूरी में स्थित जंगल मे बोड़ा बिनने के लिए गई हुई थी, जहां से वापस लौटने के दौरान आसमती ने देखा कि एक मादा भालू अपने 3 बच्चों को लेकर जंगल मे जा रही थी। इसी दौरान मादा भालू ने बुजुर्ग महिला को देखकर हमला कर दिया, इस दौरान भालू ने महिला के जांघ में काट कर भाग गई, बुजुर्ग महिला अकेले होने के कारण खून से लथ-पथ होकर वापस घर आकर परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके तत्कल बाद घायल महिला को पहले बकावंड के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां से महिला को बेहतर उपचार के लिए मेकॉज लाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।