विहिप, बजरंगदल ने हनुमान जयंती पर धनपुर और सरखोर में किया भंडारा का आयोजन

पेंड्रा। हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के द्वारा धनपुर और सरखोर पूजा अर्चना कर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल के कार्यकर्ता हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई। भक्तो में भी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी कृष्णप्रपन्ना चार्य महराज, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, सरोज पवार प्रिया त्रिवेदी, रमेश बजाज, शेरा ताम्रकार,प्रकाश साहू, सागर पटेल, नवीन विश्वकर्मा, संतोष साहू, सचिन पांडे, प्रदीप कुमार, अनुराग पांडे, आशीष पांडे, श्रवण साहू, पूरन यादव एवम् संपूर्ण संगठन शामिल हुआ।