10 चोरी के दोपहिया वाहन के साथ मप्र के दो चोर गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। साइबर सेल और थाना गौरेला की संयुक्त टीम ने मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के थाना नौरोजाबाद स्थित वार्ड क्रमांक 14-15 कुदारी के निवासी सूरज चौधरी पिता कमला प्रसाद चौधरी और सोनू यादव पिता दादूराम यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने गिरोह के नौरोजाबाद के वार्ड 9 निवासी मुख्य सरगना मोहम्मद शाहिद उर्फ शाकिर पिता मोहम्मद रहीस का नाम बताया जो पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। दोनों चोरों के पास से पुलिस ने 10 चोरी के दोपहिया वाहन को भी जप्त किया।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी गौरेला के मडऩा क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर रेलवे स्टेशन, मंगली बाजार, बस स्टैंड जैसे स्थानों पर खड़े दोपहिया वाहनों को टारगेट बनाते थे और मास्टर चाबी को मॉडिफाई कर वाहन लॉक खोलने की तकनीक के जरिए चोरी करते थे, जिसके बाद फर्जी दस्तावेजों के साथ वाहनों को सस्ते दामों में बेच दिया करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 10 दोपहिया वाहन बरामद किया जिनमें चार हीरो एचएफ डीलक्स, 2 हीरो स्प्लेंडर, 2 होंडा साइन, एक टीवीएस अपाचे और एक टीवीएस विक्टर शामिल है।
बरामद वाहनों में से 6 वाहन थाना गौरेला में दर्ज चोरी के अपराधों से संबंधित हैं, जबकि 4 अतिरिक्त दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं, जिनके मॉडल, रंग, चेसिस नंबर आदि की जानकारी आसपास के सभी थानों के साथ साझा की जा रही है, ताकि उनके मालिकों का पता लगाया जा सके और चोरी के अन्य मामलों से उनकी कडिय़ाँ जोड़ी जा सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *