सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियन के तहत छत्तीसगढ़ शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नियद नेल्ला नार योजना तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव क परिणम स्वरूप 01 महिला माओवादी सहित कुल 2 नक्सलियों महिला उर्मिला उर्फ सोमड़ी मड़कम पिता स्व. हांदा पति दिनेश उर्फ लक्ष्मण (प्लाटून नं. 2 पार्टी सदस्य के.बी. डिवीजन भोरमदेव एरिया, ईनामी 2 लाख रूपये) निवासी पुलनपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा एवं मड़कम सोना पिता मासा (केकेबीएन डिवीजन अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 01 का पार्टी सदस्य, ईनामी 02 लाख) निवासी पुलनपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा ने आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में हरविन्दर सिंह, कमाण्डेन्ट 241 वाहिनी सीआरपीएफ, संजय कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 241 वाहिनी सीआरपीएफ एवं निखिल राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
दोनों नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 241 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा एवं आरएफटी सीआरपीएफ सुकमा का प्रयास रहा है। उक्त आत्मसमर्पित नक्सलियों को कपड़ा एवं प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रूपये प्रदाय किया गया। दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराये जायेंगे। आत्मसमर्पित महिला नक्सली उर्मिला उर्फ सोमड़ी मड़कम पिता स्व. हांदा पति दिनेश उर्फ लक्ष्मण नक्सल संगठन में वर्ष 2011 माह जुलाई से 2014 माह दिसम्बर तक चिकपाल पंचायात सीएनएम सदस्या। वर्ष 2015 माह जनवरी से 2019 माह नवम्बर तक एमएमसी जोन अन्तर्गत विस्तार प्लाटून नम्बर 02 की सदस्या। वर्ष 2018 में हाथीगुड़ा जंगल जिला कवर्धा में माओवादियों के अस्थाई कैम्प/डेरा पर पुलिस पार्टी के द्वारा फायरिंग करने की घटना में शामिल थी। घटना में 01 माओवादी घायल घायल हुई थी।
आत्मसमर्पित नक्सली मड़कम सोना पिता मासा नक्सल संगठन में वर्ष 2011 से 2013 तक ग्राम पुलनपाड़ बाल संघम सदस्य। वर्ष 2014 से 2016 तक उड़ीसा राज्य के केकेबीएन डिवीजन अन्तर्गत, प्लाटून नम्बर 01 का पार्टी सदस्य।
4 लाख के ईनामी दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
Leave a comment
Leave a comment