चार भरमार बंदूक व नक्सल सामग्री के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

कांकेर। पखांजूर थाना क्षेत्र अंर्तगत कांकेर-नारायणपुर सीमा से सटे मीनड़ी के जंगल से दो नक्सलियों लखमू पददा और सुकमी पददा को बीएसएफ के जवानों ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले में लगातार चलये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत शनिवार को नक्सलियों के मौजूदगी की आसूचना के आधार पर बीएसएफ की 47वीं और 40वीं बटालियन के जवानों को संयुक्त अभियान पर रवाना किया गया था। अभियान के दौरान कांकेर-नारायणपुर सीमा से सटे मीनड़ी के जंगल से दो नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान लखमू पददा और सुकमी पददा के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चार भरमार बंदूकें, आईईडी बनाने का सामान, नक्सली वर्दियां और बड़ी मात्रा में दवाइयां बरामद की गई हैं।