सूने मकानों से चोरी करने वाले दो बांग्लादेशी चोर गिरफ्तार, 20 लाख का सामान जब्त

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने फेरी वाला बनकर सुने मकानों की रेकी करने के बाद रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो बांग्लादेशी चोरी के आरोपियों आबुर शेख उर्फ बाबू शेख उर्फ शेख समीर एवं बबलू चंद्र दास निवासी बांग्लादेश वर्तमान पता पतिराम दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल पता सासाहांडी कोरापुट उड़ीसा को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी चोरों के पास से फर्जी वोटर आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है, वहीं इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल व सोने-चांदी के आभूषण के साथ ही नगदी रकम सहित अनुमानित 20 लाख के सामान बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इनके कब्जे से सोने हार 1 नग, सोने का चैन-1 नग, सोने का लॉकेट-1 नग, नोज पिन-2 नग, कान का टॉप्स-1 नग, सोने का कंगन 1 जोड़ी, सोने की अंगूठी 1 नग, सोने की बाली 1जोड़ी, चांदी की पायल 3 जोड़ी, चांदी का कंगन1 जोड़ी, नगद 700 रू., एचएमटी का हाथ घड़ी 1 नग, ब्लूटूथ ईयरबट 1 नग, झालर लाईट 1 नग, एक नग डीवीआर, सोने की हार-2 नग, कान का टॉप्स-1 नग, सोने की अंगूठी 4 नग, सोने का कंगन-1 जोड़ी, चांदी का पायल-2 जोड़ीसोने की हार 1 नग, सोने का झुमका 1 जोड़ी, सोने का मंगलसूत्र 3 पत्ती वाला, सोने का फुल्ली 2 नग, सोने का अंगूठी 2 नग, चांदी का पायल 3 जोड़ी, नगदी 50 का नोट 4 बंडल, नगदी-20 रू. का नोट 9 बंडल, नगदी 10 रू. का नोट 3 बंडल रूपये नगद को जब्त किया गया।
बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने आज रविवार को बताया कि बांग्लादेशी आरोपी आबुर शेख उर्फ बाबू शेख उर्फ शेख समीर निवासी बांग्लोदश हाल निवास सासाहांडी कोरापुट उड़ीसा व बबलू चंद्र दास निवासी बांग्लादेश वर्तमान पता पतिराम दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल पता सासाहांडी कोरापुट उड़ीसा के द्वारा फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने के बाद ओडि़सा के सासाहांडी में किराए के मकान में रह रहे थे, इन आरोपियों के द्वारा बस्तर जिले के सनसिटी, धरमपुरा,महावीर नगर, धरमपुरा, कंगोली, नाईकगुड़ा बस्तर, बोथघाट थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। ये दोनों आरोपी मोटरसाइकिल में मोहल्ले-मोहल्ले घूम-घूम कर पहले रेकी करते थे, उसके बाद रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इन आरोपी में आबुर शेख उर्फ बाबू शेख उर्फ शेख समीर पहले भी इसी तरह कांकेर जिले में चोरी के मामले में जेल में रह चुका है। आरोपी के द्वारा पकड़े जाने के बाद अपना मूल पता बांग्लादेश बताया, इन आरोपियों ने बताया कि ओडि़सा से रात को जगदलपुर आने के बाद सुने मकानों में इन घटनाओं को अंजाम देने के बाद वापस ओडि़सा में जाकर छिप जाते थे। लेकिन पुलिस ने अपने सायबर अधिकारी से लेकर मुखबिर व फोन को ट्रेस करने के बाद इन आरोपियों तक पहुंच गये।
थाना कोतवाली, थाना परपा , थाना बस्तर, थाना बोधघाट में प्रार्थी के द्वारा मामला दर्ज कराया कि उनके घर में रात्रि में प्रवेश कर घर में रखे सोना चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गये हैं। मामले के दर्ज होने के बाद मामले कि जांच शुरु किया गया, सभी घटना स्थलों के आस-पास का सीसीटीवी फुटेज लिए गए, आरोपियों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद घर में लगे सीसीटीवी फुटेज डीव्हीआर को साथ निकाल कर ले जाया गया था, और तालाब में फेंक देते थे। जिसे बस्तर पुलिस ने तालाब से जप्त किया है, जांच में सभी घटनायें एक ही तरीका वारदात से होना पाया गया। घटना स्थलों के बिन्दुओं को जोड़ते हुए पुलिस द्वारा यह पाया गया कि सभी चोरियों को एक ही गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है। जांच एवं पता-साजी में कुछ लोग संदिग्ध पाये गये जिनका मुखबिर लगाकर पता-तलाश किया गया। मुखबिर से सहायता लेकर संदेही आबुल शेख उर्फ शेख शमीर उर्फ बाबू शेख को आड़ावाल से पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया, तथा सामान भी बरामद कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *