नेचर कैम्प घोटाले में तीन डिप्टी रेंजर पर गिरी गाज हुए निलंबित , SDO रेंजर पर जल्द होगी कार्यवाही ,

नेचर कैम्प घोटाले में तीन डिप्टी रेंजर पर गिरी गाज हुए निलंबित , SDO रेंजर पर जल्द होगी कार्यवाही

गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही : – मरवाही वनमंडल के चर्चित नेचर कैम्प घोटाले में तीन और डिप्टी रेंजरों पर निलबंन की गाज गिरी है आपको बता दे उक्त घोटाले के मास्टरमाइंड सुनील चौधरी बीट गार्ड को पहले ही निलबिंत किया जा चुका है इसी क्रम में अन्य आरोपी इंद्रजीत सिंह कंवर उपवनक्षेत्रपाल मरवाही , अश्वनी कुमार दुबे वनपाल परिक्षेत्र सहायक मरवाही , द्वारिका प्रसाद रजक वनपाल परिसर रक्षक ऐंठी , को मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर वृत द्वारा कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया है .

मामला मरवाही के नेचर कैंप और साल्हेकोटा  वन प्रबंधन समिति से जुड़ा हुआ है जहां मरवाही रेंज के साल्हेकोटा वनप्रबंधन समिति अंतर्गत आने वाले नेचर कैम्प गगनई में नेचर कैम्प प्रबंधन समिति जामवंत माड़ा गगनई के नाम से फर्जी वनसमिति गठित कर लाखों/करोड़ो की राशि निकाल ली गई थी . मामले में मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर द्वारा त्रिस्तरीय जांच दल गठित की गई थी जांच में दोषी पाए दस अधिकारियों/कर्मचारियों में चार लोगों पर कार्यवाही की जा चुकी है . अब आगे की कार्यवाही के लिए वनमंडलाधिकारी द्वारा आरोप पत्र जारी कर दिया गया है वही अन्य आरोपियों पर जल्द ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी .

इसके साथ ही मामले में इस घोटाले का सरगना फर्जी समिति का अध्यक्ष मूलचंद कोटे , तत्कालीन रेंजर एवं प्रभारी डीएफओ संजय त्रिपाठी एवं रेंजर दरोगा सिंह मरावी एवं HDFC के शाखा प्रबंधक पर कार्यवाही लंबित है जिसपर कार्यवाही राज्य शासन स्तर पर की जानी है अब देखना यह है कि आखिर कब तक इन दोषियों पर कार्यवाही की जाती है .

आपको बता दे 1 मार्च से विधानसभा सत्र शुरू होना है वही उक्त घोटाले की गूंज विधानसभा में भी सुनाई देगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *