दो कारों में 105 किलो गांजे के साथ तीन गिरफ्तार

रायगढ़। थाना प्रभारी प्रशांत राव को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा के कनकतुरा से दो कारों में गांजा रायगढ़ लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसपी पटेल के निर्देश पर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में एक संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने बड़माल रेलवे लाइन के पास बैरिकेडिंग कर दोनों कारों स्विफ्ट डिजायर (ओआर 17 जी 4546) और ग्रैंड विटारा (सीजी 13 बीबी 9200) को रोका और तलाशी लेने पर 103 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 105 किलो निकला। इसके बाद पुलिस ने रविशंकर गौतम, झांसी (उ.प्र.),विरेंद्र सिंह उर्फ वीर सिंह, सरिया (छग) – पहले से एनडीपीएस एक्ट के 2 केस दर्ज है और दीपक जोहरी, किरोड़ीमलनगर (रायगढ़) – मारपीट के 3 केस, आपराधिक रिकॉर्डधारी को गिरफ्तार किया। जप्त 105 किलो गांजे की कीमत 21 लाख रुपये, दो कारें – 23 लाख रुपये, 4 मोबाइल फोन – 85,000 रुपये के साथ कुल जब्ती – 44.85 लाख रुपये की हुई।
तस्करों ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने गांजा ओडिशा से खरीदा था और उसे उत्तरप्रदेश ले जाकर बेचने की योजना बनाई थी। रास्ते में उनके दो साथी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में जूट मिल पुलिस जुट गई है। तीनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) और बीएनएस की धारा 111 (संगठित अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *