फर्जी डिप्टी कलेक्टर सहित तीन गिरफ्तार

कवर्धा। दुर्ग निवासी शम्मी सिंह ठाकुर फर्जी डिप्टी कलेक्टर बनकर अपने साथ एक ड्राइवर और एक स्टेनो के साथ कलेक्ट्रेट में बीती रात अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। स्थानीय कर्मचारियों को जब तीनों पर शक हुआ तो उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और उनके पास से फर्जी आईडी कार्ड बरामद किए। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस आरोपियों के इस मकसद और नेटवर्क तलाशने में जुटी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।