भू-स्खलन के बाद तीसरे दिन भी मलबा हटाने का काम जारी, पुरी रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन कोरापुट से चलेगा

जगदलपुर। ओडिशा के कोरापुट जिले के पास मल्लीगुड़ा और जराटी स्टेशनों के बीच 1 जुलाई को हुए भू-स्खलन से किरंदुल-विशाखापत्तनम रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही स्थगित कर दिया गया है। 2 जुलाई से जगदलपुर से जाने वाली यात्री और मालगाडिय़ां प्लेटफॉर्म पर खड़ी हैं। तीसरे दिन भी मलबा हटाने का काम जारी है, तीन दिनों से रेलवे के 300 से ज्यादा कर्मचारी मार्ग बहाल करने जुटे हुए हैं, लेकिन मार्ग बहाल नहीं हो पाया है। भू-स्खलन की वजह से किरंदुल और जगदलपुर से चलने वाली कुल 6 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि, 4 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड की गई है । रेलवे से मिली जानकाारी के अनुसार आज शुक्रवार सुबह तक 60 से 70 प्रतिशत मलबा हटा लिया गया है। वहीं अब मार्ग पूरी तरह से बहाल करने के लिए 12 से 24 घंटे का और समय लग सकता है। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जगदलपुर-पुरी और पुरी-जगदलपुर रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन को कोरापुट तक ही चलाया जाएगा, जगदलपुर तक ट्रेन रद्द रहेगी।
बस्तर संभाग में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। किरंदुल से विशाखापत्तनम तक फैली यह रेल लाइन पहाड़ी और घाटी इलाकों से होकर गुजरती है, यही वजह है कि यहां बारिश के मौसम में भू-स्खलन की घटनाएं होती रहती है। बस्तर को पड़ोसी राज्य ओडिशा, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल को जोडऩे वाले रेलवे ट्रैक पर इससे पहले भी कई बार लैंड स्लाइड हुआ है। जिसके परिणाम स्वरूप ट्रेनें रद्द होने से इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि स्थिति की नियमित निगरानी हो रही है, लेकिन बाधित रेल सेवा कब तक शुरू होगी इसका स्पष्ट अनुमान अभी नहीं दिया जा सकता। उन्होने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित हेल्पलाइन या वेबसाइट से अपडेट जरूर लें।उन्होने बताया कि राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। जगदलपुर-भुवनेश्वर हिराखंड एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। विशाखापट्टनम-किरंदुल और किरंदुल विशाखापट्टनम ट्रेन विशाखापट्टनम से सिर्फ अरकू तक चलेगी। अरकू से किरंदुल तक ट्रेन रद्द रहेगी। किरंदुल-विशाखापट्टनम और विशाखापट्टनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस ट्रेन कोरापुट तक ही चलेगी। यहां से किरंदुल के बीच ट्रेन रद्द रहेगी। हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस कोरापुट तक चलेगी। कोरापुट से आगे जगदलपुर तक ट्रेन रद्द रहेगी। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जगदलपुर-पुरी और पुरी-जगदलपुर रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन को कोरापुट तक ही चलाया जाएगा, जगदलपुर तक ट्रेन रद्द रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *