नही रूक रहा हाथी उत्पात का सिलसिला , घरों , फसलों को रौंद रहे हाथी , फारेस्ट गार्ड हुआ जख्मी ,

नही रूक रहा हाथी उत्पाद का सिलसिला , घरों , फसलों को रौंद रहे हाथी , फारेस्ट गार्ड हुआ जख्मी ,

गौरेला-पेंड्रा – मरवाही (GPM) जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक बार फिर से 3 हाथियों ने उत्पात मचाया है। इस बार हाथियों ने दीवार गिराकर युवती को बुरी तरह से घायल कर दिया है। वहीं हाथियों से बचने के चक्कर में फॉरेस्ट गार्ड भी घायल हो गया है। यही नहीं हाथियों ने यहां कई लोगों के फसलों को चौपट कर दिया है। 3 लोगों के घर तोड़े हैं। मामला मरवाही वन मंडल का है।

जानकारी के मुताबिक, मरवाही वन परिक्षेत्र में पिछले दिनों 3 हाथियों का दल पहुंचा था। उस दौरान यह जंगलों में घूम रहा था। मगर एक दो दिनों से इन हाथियों ने रुमगा गांव के पास डेरा डाल दिया है। रविवार रात को भी हाथी जंगल के पास रहने वाले ग्रामीणों के घर के पास पहुंचे थे। यहां किसानों ने एक-एक कर 3 किसानों के घरों को तोड़ दिया। इसी दौरान हाथियों ने एक दीवार भी गिराई । उसी दीवार के गिरने से शांति बाई नाम की युवती घायल हो गई है।

इसके बाद हाथी कुछ घरों में घुसे थे। वहां उन्होंने अनाज खाया। फिर बाहर निकले तो खेतों की तरफ गए थे। वहां उन्होंने कई किसानों की फसलों को चौपट कर दिया। बताया गया कि रुमगा गांव के पास ही वन विभाग को ड्यूटी पर तैनात किया गया था। वहां पर फॉरेस्ट गार्ड सुरेश राठौर भी ड्यूटी पर तैनात थे। ड्यूटी के वक्त की तीनों हाथी उनके करीब तक पहुंचे गए ‘थे। हाथियों को देखकर सुरेश भाग निकले, भागने के दौरान ही वह गिरकर घायल गए थे।

रात को अचानक हाथियों के आने से ग्रामीण भी दहशत में आ गए थे। उन्होंने वन विभाग की टीम से भी अनुरोध किया है कि जल्द ही हाथियों को यहां से भगाया जाए। वन विभाग की टीम अब इन हाथियों पर नजर रख रही है। वन विभाग ने भी लोगों से हाथियों से दूर रहने की अपील की है। कहा जा रहा है कि हाथियों का दल रुमगा गांव के पास के ही जंगल में अभी मौजूद है। घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *