22 फीट ऊंची सेंट्रल जेल की बाहरी दीवार से छलांग लगा विचाराधीन बंदी फरार, चंद घंटों में दोबारा गया जेल

बिलासपुर। बिलासपुर सेंट्रल जेल से रविवार को चोरी के आरोप में बंद एक विचाराधीन कैदी ने 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गया। भागते समय किसी भी सुरक्षा गार्ड ने उसे नहीं देखा, लेकिन जैसे ही जानकारी जेल प्रशासन हुआ उन्होंने घेराबंदी करते हुए देर रात ही उसे पकड़कर दोबारा जेल के अंदर भेज दिया।
मस्तूरी थाना क्षेत्र के एक चोरी के मामले में राजा गोंड़ (22 वर्ष) को 3 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वह फिलहाल विचाराधीन बंदी के तौर पर जेल में था। रविवार को राजा जेल के अस्पताल वार्ड से पहले एक छोटी दीवार से कूद गया। इसके बाद उसने 22 फीट ऊंची जेल की बाहरी दीवार पर चढ़कर छलांग लगा दी और बाहर भाग निकला। इस दौरान जेल के बाहर तैनात जवानों को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन कुछ देर बाद जैसे ही इसकी जानकारी जेल प्रशासन को हुआ उन्होंने पास के पुलिस चौकी को इसकी जानकारी दी और उनकी मदद से चंद घंटों के भीतर ही उसे पकड़कर दोबारा जेल में बंद कर दिया गया।