शासकीय दुकानो में बांटा जा रहा घुन लगा चना , तमाम शिकायतो के बाद भी अधिकारियों में चुप्पी ,
शासकीय दुकानो में बांटा जा रहा घुन लगा चना , तमाम शिकायतो के बाद भी अधिकारियों में चुप्पी ,
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : – शासकीय उचित मूल्य की दुकान में खराब चने का वितरण किया जा रहा है। इससे हितग्राहियों में नाराजगी है। मामला गौरेला – पेंड्रा मरवाही (GPM) जिले के झिरनापोड़ी और पिपरिया ग्राम पंचायत का है। यहां खराब चने का वितरण कर लोगों की सेहत के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है।
गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले राशन कार्डधारकों ने कहा कि उन्हें 5 रुपए प्रति किलो की दर से चना मिलता है, लेकिन इस बार इसमें डंकी और कीड़े लगे हुए हैं। ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताते हुए खराब चनों को लेने से मना कर दिया है। उन्होंने अच्छे चने बांटने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर कीड़े लगे चने खाकर वे बीमार पड़ते हैं, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?
राशन दुकान संचालक ने भी की पुष्टि
इधर राशन दुकान संचालक झिरनापोड़ी जीवन सिंह ने कहा कि खराब चने के संबंध में उन्होंने खाद्य विभाग के संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अभी तक उन्हें इसे नहीं बांटने को लेकर कोई आदेश नहीं दिए गए हैं। राशन दुकान संचालक जीवन सिंह खुद स्वीकार करते हैं कि चना खाने लायक नहीं है।
हितग्राहियों में नाराजगी
वहीं इस बारे में हितग्राही सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस माह जो राशन दुकान में चना आया है, उसमें घुनकर वो पाउडर में तब्दील हो गया है। ऐसे में हम सरकार से ही मांग करते हैं कि हमें खाने के लिए अच्छा चना दें, तभी हम लेंगे। एक अन्य हितग्राही रामचंद्र आर्मो जो राशन लेने के लिए दुकान पहुंचे थे, उन्होंने कहा कि अधिकारियों और सरकार की साफ-साफ लापरवाही सामने आ रही है।