वर्ष 2024 के अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को
जगदलपुर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार मनीष कुमार ठाकुर, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर के मार्गदर्शन में 14 दिसम्बर दिन शनिवार को जिला बस्तर जगदलपुर में वर्ष 2024 के अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजित लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, व्यवहार वाद के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरण, धारा 138 निई. एक्ट के प्रकरण, पारिवारिक विवाद के प्रकरण, श्रम विवाद के प्रकरण एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण के साथ-साथ राशि वसूली से संबंधित विवाद पूर्व प्रकरण (प्री-लिटिगेशन) का निराकरण किया जाना है।
वर्ष 2024 के अंतिम नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण किया जाकर आयोजन को सफल बनाए जाने हेतु मनीष कुमार ठाकुर, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष द्वारा नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु जिले के सभी प्रमुख बैंकों, बीएसएनएल, नगरनिगम एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक जिला न्यायालय परिसर स्थित मध्यस्थता कक्ष में आयोजित कर उपस्थित अधिकारियों को अपनी संस्था से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को आयोजित नेशनल लोक अदालत में निराकरण हेतु रखे जाने हेतु चिन्हांकित कर यथाशीघ्र प्राधिकरण में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया तथा उक्त प्रकरणों में उन्हें पक्षकारों के मध्य प्री-सिटिंग की कार्यवाही भी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित करते हुए उक्त आयोजित नेशनल लोक अदालत में अपना सहयोग एवं सहभागिता देते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों को निराकृत कराने हेतु प्रेरित किया गया ।