मारे गये नक्सली की शव यात्रा नक्सली झंडे बैनर, फूलों से सजे वाहन में महिमामंडित नारों के साथ निकाली गई

जगदलपुर। सुकमा जिले के सीमा क्षेत्र के इलाके में 18 जून को आंध्रप्रदेश की ग्रेहाउंड्स फोर्स ने तेलंगाना निवासी 40 लाख के इनामी और सेंट्रल कमेटी मेंबर नक्सली गजराला रवि उर्फ उदय सहित 3 नक्सलियों कों 18 मई को ढेर कर दिया था। मुठभेड़ के बाद तेलंगाना पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया था । जिसका आज शुक्रवार को पड़ोसी राज्य तेलंगाना में नक्सली गजराला रवि उर्फ उदय की शव यात्रा निकाली गई है। इस दौरान छग. एवं तेलंगाना दोनों राज्यों के नक्सली समर्थक व परिजन और गांव के लोग बड़ी संख्या में बकायदा नक्सलियों के झंडे बैनर लेकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए । गजराला रवि के शव यात्रा की विडियो एवं तस्वीरें सामने आई है, जिसमें नक्सली समर्थक व परिजन के साथ उसका पूरा गांव उसके शव को एक फूलों से सजे शव वाहन में रखकर नक्सलियों के झंडे बैनर लेकर, साथ ही बैंड बजाते और नारे लगाते शव यात्रा निकालकर एक दुर्दांत नक्सली को महिमामंडित किया गया।इससे पूर्व एक करोड़ का ईनामी चलपति एवं भास्कर राव के मारे जाने के बाद भी इसी तरह से नक्सलियों के झंडे बैनर लेकर, नारे लगाते हुए, बड़ी संख्या में नक्सली समर्थक शव यात्रा निकालकर दुर्दांत नक्सलियों का महिमामंडन किया गया था।
पुलिस रिकॉर्ड्स के अनुसार 40 लाख का इनामी दुर्दांत नक्सली गजराला रवि तेलंगाना के वेलिशाला इलाके का रहने वाला था । नक्सल संगठन ने इसे सेंट्रल कमेटी मेंबर में शामिल किया था। साथ ही ये आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी का भी सदस्य था। पिछले कई सालों से नक्सल संगठन में सक्रिय था। नकसली संगठन के बड़े कैडर के इनामी दुर्दांत नक्सलियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद नक्सली समर्थकों के द्वारा खुले आम शव को एक फूलों से सजे शव वाहन में रखकर नक्सलियों के झंडे बैनर लेकर, बैंड बजाते हुए मारे गये दुर्दांत नक्सली के समर्थन में नारे लगाते हुए शव यात्रा निकालकर किसी दुर्दांत नक्सली को महिमामंडित करने से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेलंगाना प्रदेश में नक्सलियों की जड़े कितनी मजबूत है। वहीं केंद्र सरकार मार्च 2026 तक देश भर से नक्सलियों के खत्मा का ख्वाब देख रही है, जब तक इनामी दुर्दांत नक्सलियों के समर्थक इस बड़ी तादाद में पड़ोसी राज्य तेलंगाना में रहेंगे और मारे गये नक्सलियों का महिमामंडन होता रहेगा तब तक नक्सलवाद के खात्में की परिकल्पना एक दिवा स्वप्न के समान होगा।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. कहना है कि पिछले कुछ महीने से नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। नक्सलियों के महासचिव बसवा राजू, सुधाकर, चलपति समेत कई बड़े कैडर के नक्सली मारे गए हैं, 18 जून को नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी का सदस्य गजराला रवि, स्टेट कमेटी मेंबर अरुणा समेत 3 नक्सलियों को मारा गया था। उन्होने कहा कि एक वर्ष में 13 बड़े कैडर के नक्सली मारे गये हैं, नक्सलियों का खात्मा होना निश्चित है ।