राज्योत्सव की तैयारी करते करंट से शिक्षक की मौत
सारंगढ़। सारंगढ़ में राज्योत्सव की तैयारी जोरों से चल रही थी, सभी विभागों के स्टाल इस राज्योत्सव में लगा हुआ है जिसमें शिक्षा विभाग का भी एक स्टॉल लगा हुआ था, जिसमें बैनर लगाते समय या कुछ साज सज्जा करते समय 50 वर्षीय शिक्षक भगत पटेल की विद्युत करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। मौत की खबर से पूरे प्रशासन में हडकंप पहुंच गया, वहीं शिक्षा विभाग के सारे कर्मचारी इस घटना से काफी हतप्रभ हैं।
जानकारी के अनुसार राज्योत्सव में टेंट साउंड सिस्टम की व्यवस्था पीडब्ल्यूडी के विद्युत विभाग की है। घटना की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल ने कहा कि शिक्षक की मौत बिजली की चपेट में आकर हुई है, लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।