नक्सलियों के विरूद्ध कार्रवाइयों के संबंध में अफवाह व झूठे मनगढ़ंत आरोपों से भ्रमित या गुमराह न हाे – सुंदरराज पी.

जगदलपुर। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के द्वारा जारी बयान उन्हाेने बताया है कि प्रतिबंधित एवं अवैध घोषित नक्सली संगठन (भाकपा माओवादी) के विरुद्ध चलाए जा रहे समस्त अभियान विधि सम्मत प्रावधानों एवं निर्धारित प्रक्रियाओं (SOPs) के अंतर्गत पूरी ज़िम्मेदारी, संयम और पारदर्शिता के साथ संचालित किए जाते हैं। हाल ही में यह देखा गया है कि कुछ व्यक्तियों एवं संगठनों द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षाबलों द्वारा की जा रही वैध कार्रवाइयों के संबंध में अफवाहें फैलाने और झूठे आरोप लगाने का प्रयास कर रहे हैं । ऐसे प्रयास न केवल भ्रामक एवं मनोबल गिराने वाले हैं, बल्कि पूरी तरह से अनैतिक और कानून के विरुद्ध भी हैं । ये तथ्यात्मक सच्चाई से भी कोसों दूर हैं । हम एक बार फिर स्पष्ट करना चाहते हैं कि सुरक्षा बलों की सभी कार्रवाइयां संविधान, कानून और संचालन की निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुरूप ही होती हैं। हम क्षेत्र की जनता और सभी हितधारकों से अपील करते हैं, कि वे किसी भी प्रकार के झूठे प्रचार या मनगढ़ंत आरोपों से भ्रमित या गुमराह न हों।
उन्हाेने बताया कि बस्तर पुलिस एवं क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बल संविधान और कानून के तहत मिले अपने दायित्वों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं । हमारा उद्देश्य हमेशा से यह रहा है कि बस्तर क्षेत्र की जनता के जीवन, संपत्ति और अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाए । हमारी नियमित प्रक्रिया के तहत, हम प्रत्येक अभियान से जुड़ी जानकारी समयानुसार अपने आधिकारिक और प्रामाणिक बयानों के माध्यम से जनता एवं सभी संबंधित पक्षों को उपलब्ध कराते रहेंगे ।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बस्तर की जनता को पुनः विश्वास दिलाते हुए कहा है कि बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और विकास हेतु असंख्य सर्वोच्च बलिदानों के बावजूद, बस्तर पुलिस एवं क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों का उद्देश्य पूरी तरह स्पष्ट है, कानून और नियमों का पालन करते हुए क्षेत्र में शांति बनाए रखना तथा यहां के लोगों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *