एन्टी क्राइम की ताबड़तोड़ कार्यवाही , जुआरियो सटोरियों पर गिरी कार्यवाही की गाज , पहुंचे सलाखो के पीछे ,
बिलासपुर : – क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के मैच में लग रहे सट्टे के पर अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर जिले की एंटी क्राइम , साइबर यूनिट ने अपनी कमर कस ली है इसी तारतम्य में आज ACCU और सकरी थाना की टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए एक सटोरिए को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में आनलाइन सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया है . सटोरिए के कब्जे से 1 स्मार्ट टीवी , 5 नग मोबाईल , 1 कैलकुलेटर , 4 नग पेन , सट्टा-पट्टी 22020 रुपये नगद जप्त किया गया है .
आपको बता दे एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना सकरी के अमेरी क्षेत्र में 01 व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा का संचालन कर रहा है जिस पर हरविन्दर सिंह प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर तथा थाना प्रभारी सकरी द्वारा अमेरी क्षेत्र में रेड कार्यवाही कर ऑस्ट्रेलिया Vs श्रीलंका के क्रिकेट मैच में फोन पर सट्टा संचालन करने वाले 01 सटोरिए को रंगेहाथ पकड़ा गया . जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर सटोरियों द्वारा अपने मोबाइल में क्रिकेट सट्टा संचालित करना स्वीकार किया . जिसपर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है .