GPM पुलिस कप्तान उदय किरण को कोरबा पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौपे जाने का प्रस्ताव ,

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : –  नवपदस्थ गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के पुलिस कप्तान 2015 बैच के आईपीएस उदय किरण को कोरबा जिले का अतिरिक्त प्रभार सौपने हेतु प्रस्ताव डीजीपी ने प्रमुख सचिव गृह को भेजा है .

बताते चले कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह 20 अक्टूबर तक छुट्टी में रहने के कारण आईपीएस उदय किरण को अतिरिक्त प्रभार में रखने का प्रस्ताव है पहले कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (2011 बैच) उनकी जगह पुलिस अधीक्षक का प्रभार सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन के पद पर पदस्थ गोवर्धन सिंह ठाकुर को दिया गया था पर उनकी पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते उनकी जगह उदय किरण को प्रभार देने का प्रस्ताव बनाया गया है .

जानकारी के लिए पहले भी उदय किरण अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा पदस्थ रह चुके है उस दौरान भी शक्त पुलिसिंग चर्चाओ में रही आपराधिक प्रवित्ति के रसूखदार लोग कोरबा जिला छोड़ने को मजबूर थे अब पुनः कोरबा जिले का 20 अक्टूबर तक अतरिक्त प्रभार पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रमुख सचिव को भेजे जाने से रसूखदार बदमाश अपराधियो के पांव फूलने लगे है .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *