प्रधानमंत्री ने भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन का किया वर्चुअल उद्घाटन, उपमुख्यमंत्री हुए शामिल

कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन का 8.28 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया गया है। इस योजना के तहत स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिसमें यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरूवार को इसका वर्चुअल उद्घाटन किया । इस दौरन मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए । इस दौरान कांकेर सांसद भेजराज नाग, अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास बस्तर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रावघाट रेल परियोजना का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, और यह स्टेशन बस्तर के लोगों के जीवन में बदलाव लाएगा। रेल केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि विकास की रीढ़ है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मार्गदर्शन में भारतीय रेल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रही है। उन्होने कहा कि 2014 के बाद रेलवे स्टेशनों की तरक्की हुई है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले स्टेशनों में गंदगी होती थी, लोग ट्रेन के लेटलतीफी से परेशान रहते थे । लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी और उनके नेतृत्व में अब स्टेशनों का स्वरुप बदला है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रावघाट रेल परियोजना के तहत दल्ली राजहरा से रावघाट प्रोजेक्ट में एसएसबी, बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त भागीदारी से रेल लाइन के निर्माण में तेजी आई। 14 अप्रैल 2018 को भानुप्रतापपुर में पहली यात्री ट्रेन पहुंची थी। वर्तमान में ताकोडी तक यात्री ट्रेनें संचालित हो रही हैं, और अंतागढ़ से प्रतिदिन एक मालगाड़ी लौह अयस्क लेकर भिलाई स्टील प्लांट जा रही है। यह रेल मार्ग बस्तर अंचल को रेल नेटवर्क से जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
भानुप्रतापपुर स्टेशन को पर्यावरण अनुकूल तकनीकों और आकर्षक बनावट के साथ पुनर्विकसित किया गया है, जिससे स्टेशन की सुंदरता, स्वच्छता और यात्री सेवाओं का स्तर बढ़ा है। स्टेशन पर 15 मीटर चौड़ी पहुंच सड़क, सौंदर्यपूर्ण मुख्य प्रवेशद्वार, उच्चतम प्रकाश व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय, पार्किंग सुविधा, सेल्फी पॉइंट, दिव्यांगजन के लिए विशेष पार्किंग और डबल रेल हैंड ग्रिप के साथ रैंप जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इन सुधारों का उद्देश्य यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना और रेल सेवाओं को और प्रभावी करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *