विश्व आदिवासी दिवस पर भाजपा ने किया बड़ा फेरबदल , आदिवासी नेता विष्णु देव साय की जगह ओबीसी नेता अरुण साव पर भरोषा ,
रायपुर : – आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संघटन में बड़ा बदलाव करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव को छत्तीसगढ़ भाजपा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है .
यह फेरबदल तब किया गया है जब आज पूरा विश्व , विश्व आदिवासी दिवश मना रहा है . वही विश्व आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी नेता विष्णु देव साय को हटाकर ओबीसी नेता अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है .
वही नियुक्ति घोषणा के बाद से चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है . अरुण साव वर्तमान में बिलासपुर लोकसभा के सांसद , राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य के साथ साथ कोर ग्रूप के मेम्बर भी है वही आज प्रदेश अध्यक्ष की कमान भी अरुण साव को दी गई है .
देखना यह होगा कि 13 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में यह बदलाव कितना रंग लाएगा . चूंकि 2018 के चुनाव में भाजपा की करारी शिकस्त के बाद यह बदलाव अहम भूमिका निभाएगा आपको बता दे कि 90 विधानसभा सीट में 29 सीट आदिवासी समाज के लिए रिजर्व है .