मिशन संचालक ने की बस्तर के जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा, जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

जगदलपुर। जल जीवन मिशन के मिशन संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में बस्तर संभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और जल प्रदाय योजनाओं को जल्द पूर्ण किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि प्रगतिरत कार्यों को नियमित रूप से तेजी के साथ संचालित किया जाए। इन जल प्रदाय योजनाओं के लिए स्रोत विकसित करने के लिए सर्वेक्षण कर नलकूप खनन करें । टंकी निर्माण कार्यों को भी प्राथमिकता से पूर्ण कर विद्युत कनेक्शन प्रदाय के लिए डिमांड जमा करने सहित आवश्यक समन्वय सुनिश्चित करें और पूर्ण जल प्रदाय योजनाओं के द्वारा जलापूर्ति शुरू किया जाए। उन्होंने बस्तर संभाग के सभी जिलों में सोलर आधारित जल प्रदाय योजनाओं को भी शीघ्र पूर्ण कर अंदरूनी इलाकों में पेयजल आपूर्ति के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाने के निर्देश दिए।
मिशन संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने बैठक में संभाग के अंतर्गत जल संरक्षण को प्रथम स्थान देकर जनजागरूकता निर्मित करने सहित ग्रामीणों की सहभागिता से पानी बचाओ अभियान चलाने कहा और इस मुहिम में महिला जल वाहिनी की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संरक्षण के साथ ही भू-जल संवर्धन हेतु जल स्रोतों के समीप सोख्ता गड्ढा बनाने कहा। वहीं शासकीय भवनों सहित नगरीय क्षेत्रों में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को बढ़ावा देने पर जोर दिया। मिशन संचालक ने हर घर जल प्रमाणीकरण को तेजी के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं प्रत्येक जिले में समुचित जल स्रोत का प्लान बनाने कहा। वहीं ग्रीष्मकालीन जल प्रदाय हेतु अग्रिम कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंदरूनी चिन्हित ग्रामों और मजरे-टोले में नवीन हैंडपंप स्थापना को भी तेजी के साथ सुनिश्चित करने कहा और इस दिशा में नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान केंद्रीत किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त मिशन संचालक एसएन पाण्डे, मुख्य अभियंता बस्तर परिक्षेत्र जीएल लखेरा, अधीक्षण अभियंता जगदलपुर कैलाश मंडरिया तथा छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अधिकारी सहित जिलों में पदस्थ कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एचएस मरकाम, विरेन्द्र पाण्डे, एसके वर्मा, वीके राम, एसआर नेताम, निखिल कंवर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *