मार्कफेड एमडी ने किया बस्तर के उपार्जन व संग्रहण केंद्रों का किया निरीक्षण

जगदलपुर। राज्य में धान खरीदी की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के उद्देश्य से मार्कफेड के प्रबंध संचालक जितेंद्र शुक्ल ने शनिवार को बस्तर जिले के विभिन्न धान उपार्जन और संग्रहण केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान के उठाव और नवीन केंद्रों के निर्माण को लेकर अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। मार्कफेड के प्रबंध संचालक जितेंद्र शुक्ल ने अपने दौरे की शुरुआत लोहंडीगुड़ा धान उपार्जन केंद्र और नियानार धान संग्रहण केंद्र के निरीक्षण से की। उन्होंने केंद्र प्रभारियों और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि धान की खरीदी शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ही की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि खरीदी के साथ-साथ उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव (कस्टम मिलिंग के लिए परिवहन) भी निरंतर जारी रहना चाहिए, ताकि केंद्रों पर जाम की स्थिति न बने और किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के क्रम में श्री शुक्ल कोपागुड़ा स्थित नवीन धान संग्रहण केंद्र भी पहुंचे। वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए उन्होंने निर्माण एजेंसी और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस केंद्र को शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि इसका लाभ तत्काल प्रभाव से किसानों और विभाग को मिल सके। इस महत्वपूर्ण निरीक्षण दौरे में मार्कफेड एमडी के साथ बस्तर कलेक्टर हरिस एस विशेष रूप से उपस्थित थे। उनके अलावा प्रशासनिक अमले में खाद्य नियंत्रक घनश्याम राठौर, सहकारी समितियों की उप पंजीयक श्रीमती उषा ध्रुव, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए रज़ा और जिला विपणन अधिकारी सतीश नन्नावरे भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *