गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही :- गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में गौरेला मुख्यमार्ग पर स्थित मोबाइल शॉप में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने लाखों रुपए के मोबाइल फोन और डिवाइस के साथ नकदी रुपए में हाथ साफ किया है।
चोरों ने चोरी की वारदात को रात को अंजाम दिया है जिसमें गौरेला थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर स्थित न्यू दिनेश मोबाइल शॉप में बीती रात चोर ने छत पर लगे प्लास्टर ऑफ पेरिस के सीलिंग को काटकर दुकान के अंदर पहुंचा और उसके बाद दुकान में रखे मोबाइल फोन, मोबाइल के एसीसीरीज के साथ नकदी रुपयों पर हाथ साफ कर दिया हैं। पीड़ित दुकानदार के अनुसार जिसकी कुल कीमत 3,78,500 रुपये आंकी गई है। घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदार को तब लगी जब वो रोज की तरह सुबह दुकान पहुंचा और दुकान के अंदर जाते ही मोबाइल गायब मिला। उसे एहसास हो गया कि दुकान में चोरों ने धावा बोला है. पीड़ित ने घटना की जानकारी गौरेला पुलिस को दी हैं। गौरेला पुलिस ने भी तत्काल साइबर सेल और टीमों को तैयार कर मामले की जांच में जुट गई है. वही पूरी चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसकी बदौलत गौरेला पुलिस चोर की तलाश कर रही है वही अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक गौरेला पुलिस चोरों को पकड़ पाती है…