गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : – पुलिस अधीक्षक उदय किरण (आईपीएस) को राज्य सरकार ने कोरबा जिले की कमान सौंपी है इसके पहले उदय किरण जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में अपनी सेवाएं दे रहे थे जिनकी कार्यशैली की पूरे पुलिस विभाग में काफी सराहना की जा रही तो वही जिले में आपराधिक गतिविधियों में लगाम भी लगी है .
आपको बता दे 2015 बैच के आईपीएस उदय किरण की अपनी अलग कार्यशैली है तेज तर्रार युवा आईपीएस अपने इसी अंदाज वजह से काफी पसंद भी किये जाते है . उदय किरण की पहली पदस्थापना बिलासपुर में प्रशिक्षु अफसर के रूप में हुई थी बिलासपुर के बाद महासमुंद में प्रशिक्षु अफसर रहे फिर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा में पदस्थ हुए इसके बाद अतरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा वही पुलिस अधीक्षक के रूप में पहली पोस्टिंग नारायणपुर जिले से वही दूसरा जिला जीपीएम में पुलिस कप्तान की कार्यशैली को देखते हुए उन्हें कोरबा जिले का कप्तान बनाया गया है .
उदय किरण 2020 में भी कोरबा जिले में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदस्थ थे तब भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगो के हाथ पांव फूलने लगे थे कहते है आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोग जिला छोड़कर भाग गए थे शायद यही कारण है कि आपराधिक तत्वों की कमर कसने के लिए उदय किरण को कोरबा जिले की कमान सौंपी गई है .