IPS पुलिस कप्तान उदय किरण ने किया पदभार ग्रहण , क्राइम कंट्रोल और बेहतर पुलिसिंग होगी प्राथमिकता ,
IPS पुलिस कप्तान उदय किरण ने किया पदभार ग्रहण , क्राइम कंट्रोल और बेहतर पुलिसिंग होगी प्राथमिकता ,
कोरबा : – अपनी तेजतर्रार छवि और बेहतर पुलिसिंग के क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाले 2015 बैच के आईपीएस उदय किरण ने कोरबा जिले की कमान संभाल ली है .
पदभार ग्रहण के साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने IPS उदय किरण का गुलदस्ता देकर स्वागत किया भेंट मुलाकात उपरांत प्रशासनिक बैठक में IPS उदय किरण ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि बेहतर पुलिंसग और अपराधों पर नियंत्रण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी . वही आपराधिक तत्वो पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि अपराधियो में पुलिस का भय बना रहे इसके साथ ही पुलिस और आमजन के बीच बेहतर संवाद हो सके इसके लिए नए – नए नवाचार पर जोर देने की बात कही . युवाओं में बढ़ रही नशाखोरी को लेकर भी कप्तान द्वारा दिशा निर्देश दिए गए .
ज्ञातव्य हो कि IPS उदय किरण 2020 में बतौर एएसपी अपनी सेवाएं दे चुके है वही इसके पहले भी तत्कालीन पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के अवकाश के दौरान 8 दिनों के लिए प्रभारी पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ रहे वही इनकी कार्यशैली को देखते हुए शासन द्वारा कोरबा जिले की कमान सौंपी गई है ताकि कोरबा में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके .