इमारती लकड़ियों की अवैध तस्करी , वन विभाग की बड़ी कार्यवाही ,
इमारती लकड़ियों की अवैध तस्करी , वन विभाग की बड़ी कार्यवाही ,
गौरेला- पेण्ड्रा- मरवाही : – ज़िले में एक बार फिर अवैध लकड़ियो पर धरपकड़ कार्यवाही देखने को मिली है जहाँ कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि चोरी की इमारती लकड़ियों को बड़ी मात्रा में काटकर उनका बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मरवाही वन मंडल के खोडरी रेंज और उड़नदस्ता की संयुक्त छापामार कार्यवाही में कुल 63 नग साल के इमारती चिरान को बोधराम राठौड़ निवासी जोगियापारा भदौरा के घर से बरामद किया गया विभाग को अपने सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई थी कि उक्त घर और इसके आसपास के क्षेत्र मे बड़ी मात्रा में अवैध इमारती लकड़ियों को मशीनों से काटकर उनका इस्तेमाल किया जा रहा है विभाग ने छापेमारी में इस घर के अलग अलग हिस्सों से चिरान को बरामद किया आरोपी ने बड़ी चालाकी से इन लकड़ियों के चिरान को अपने आंगन में,पीछे के मैदान में,घर के बने छज्जे में,और भूसे और कपड़ो बोरों से ढँककर ताला लगाकर रखा हुआ था
वन विभाग को लकड़ियों को बरामद करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी 63 नग पकड़ी गई चिरान की कीमत लगभग 1 लाख 55 हजार के आसपास आंकी गयी है आरोपी बोधराम राठौर घर से फरार हो गया है जिस पर वन विभाग आगे की कार्यवाही कर रहा है साथ ही जब्त की लकड़ियों को मढ़ना डिपो ले जाया गया है इस घर से लकड़ियों के साथ 8 नग छोटी छोटी आरा मशीन के साथ तमाम बढ़ाई सामाग्री भी जब्त की गई है ऐसा माना जा रहा है चोरी की ये अवैध लकड़ी किसी स्थानीय व्यक्ति के कहने पर काटी जा रही है आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ठ हो पायेगा की इन लकड़ियों को कौन कटवा रहा था










