भू-स्खलन से जगदलपुर से जाने वाली हीराखंड एक्सप्रेस व किरंडुल-विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस हुई स्थगित

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर 4 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कोरापुट-किरंदुल लाइन में मल्लीगुड़ा-जरती स्टेशनों के बीच भू-स्खलन हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक पर गिर गया है। जिससे मार्ग बाधित हो गया है। जिससे यात्री गाड़ी संख्या 18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस को जगदलपुर से रवाना होनी थी, रद्द कर दी गई है।
यात्री गाड़ी संख्या 18516 किरंडुल-विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस को किरंडुल से रवाना होनी थी, रद्द कर दी गई है। यात्री गाड़ी संख्या 18447 भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस को भुवनेश्वर से रवाना होनी थी, रद्द कर दी गई है। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मार्ग को जल्द बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि मार्ग कब तक बहाल होगा ये अभी स्पष्ट नहीं है। जब तक रेलवे ट्रैक से मलबा नहीं हटाया जाएगा और मार्ग बहाल नहीं होता तब तक यात्रियों के लिए पड़ोसी राज्य जाने सड़क मार्ग ही सहारा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *