दिव्यांग व वंचित समुदाय के बच्चों के लिए जीई फाउंडेशन का काम सराहनीय – चक्रवर्ती

भिलाई। सामाजिक संगठन गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन की वार्षिक स्मारिका का विमोचन भिलाई स्टील प्लांट के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए. के. चक्रवर्ती ने अपने कार्यालय में एक संक्षिप्त समारोह में की। शुरुआत में जीई फाउंडेशन की ओर से संयोजक प्रदीप पिल्लई ने अपने स्वागत भाषण में संस्था के हाल के प्रमुख कार्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया।
विमोचन के उपरांत ईडी एमएम ए के चक्रवर्ती ने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट के ही कुछ कर्मियों ने दिव्यांग व वंचित समुदाय के बच्चों के लिए स्वेच्छा से जो पहल की, वह बेहद अनुकरणीय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जीई फाउंडेशन का कार्य भविष्य में देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बनाएगा। इस अवसर पर रिफ्रैक्ट्रीज इंजीनियरिंग विभाग के मुख्य महाप्रबंधक प्रसनजीत दास, सामग्री प्रबंधन विभाग के के मुख्य महाप्रबंधक ए.के. मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक मंजु शुक्ला और जीई फाउंडेशन की ओर से जावेद खान, के वी विनोद, तारिक खान और अजीत सिंह भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *