चप्पल दुकान में लगी भीषण आग, अंदर फंसी महिला व बच्चे को निकाला गया सुरक्षित

दुर्ग। सुपेला स्थित एक चप्पल दुकान में शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी कि उसका धुआं और लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। दुकान के अंदर फंसी महिला और उसके बेटे को पुलिस जवानों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकान के मालिक खेमराज चौहान ने बताया कि आग वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से लगी। हादसे में लगभग 3.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान ही उनकी रोज़ी-रोटी का एकमात्र सहारा था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दुकान के अंदर फंसी एक महिला और उसके बेटे को पुलिस जवानों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड जवान प्रवीण ने बताया कि चूंकि यह इलाका घनी आबादी वाला है, आग फैलने की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरती गई। समय रहते आग को अन्य दुकानों तक फैलने से रोक लिया गया।