अंतर्कलह से झुझता जिला भाजपा संघटन , आगामी चुनाव में दिखेगा इसका असर ,

अंतर्कलह से झुझता जिला भाजपा संघटन , आगामी चुनाव में दिखेगा इसका असर ,

गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही : – जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में किसान अधिकार पदयात्रा की शुरुआत किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मरवाही के पूर्व सरपंच योगेंद्र नहरेल के नेतृत्व में शुरू किया गया जिसमें किसानों के हित मे विभिन्न मांग को लेकर धनपुर होते हुए कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन सौपा जाना है .

परन्तु आश्चर्य वाली बात यह है कि किसान अधिकार पदयात्रा में मरवाही विधानसभा के सभी प्रमुख व पूर्व के दावेदार नदारद रहे भाजपा के विपक्ष के तौर पर मरवाही विधानसभा में यह पहला पदयात्रा है जिसमें मरवाही विधानसभा के प्रमुख ग्राम से होते हुए किसान अधिकार की बात शासन प्रशासन तक रखा जाना है जिसमे मरवाही विधानसभा के सभी प्रमुख दावेदारों की अनुपस्थिति इस बात को इंगित करता है कि ये किसान अधिकार के प्रति कितने चिंतित और सक्रिय हैं .

उल्लेखनीय है कि यह गुटबाजी पहले कांग्रेस में भी दिखलाई पड़ती थी भाजपा की गुटबाजी कही न कही खुलकर सामने नही आती थी मगर इस पदयात्रा में गुटबाजी साफ नजर आ रही है जहाँ जिले के प्रमुख पदाधिकारियों ने इस पदयात्रा से दूरी बना ली जिसमे कुछ विधानसभा के प्रमुख चेहरे भी हो सकते है .

अनुशासन और एकता की दुहाई देने वाली पार्टी (भाजपा) में अंतर्कलह किस कदर हावी है जिसका खामियाजा यह निकला कि मरवाही विधानसभा जहाँ 15 साल के भाजपा शासन में अपना विधायक नही बना पाए तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि विपक्ष में उनका प्रदर्शन किस तरह होगा विधानसभा के प्रमुख व जंगी आंदोलन किसानों के हित मे किया जाना जिसमे प्रमुख दावेदारों व जिले के पदाधिकारियों की अनुपस्थिति अनेक सवालों को जन्म देती है . आगामी साल में विधानसभा चुनाव होना है यह अंतर्कलह का असर कही न कही विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *