दपूमरे ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 400 करोड़ से ज़्यादा की अतिरिक्त कमाई की

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में माल ढुलाई और राजस्व कमाई में नया रिकॉर्ड बना लिया है। रेलवे ने न सिर्फ ज़्यादा माल ढोया, बल्कि पिछले साल की तुलना में 400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की अतिरिक्त कमाई भी की है। रेलवे ने इस दौरान कुल 64.61 मिलियन टन माल की ढुलाई की, जो पिछले साल इसी समय की तुलना में 2.03 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें कोयला, लोहा, सीमेंट, खाद और मैगनीज जैसी जरूरी चीजें शामिल रहीं, जो देश के पॉवर प्लांट्स, फैक्ट्रियों और भारी उद्योगों तक पहुंचाई गई।
इस प्रदर्शन से रेलवे ने 7807.88 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह कमाई 7404.06 करोड़ रुपये थी। यानी इस बार रेलवे ने 403.80 करोड़ रुपये ज्यादा कमाए, 5.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ। यह ऐतहासिक की अब तक की सबसे बेहतरीन पहली तिमाही की परफॉर्मेंस मानी जा रही है। दूसरी ओर यात्री सुविधाओं के लिए रथ यात्रा के मौके पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया, श्रावण मास में भी श्रावणी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि श्रद्धालु आसानी से तीर्थ यात्रा कर सकें।
रेलवे ने माल ढुलाई की सुविधा बढ़ाने के लिए कई गुड्स शेड भी सक्रिय किए हैं। इसके तहत कलमना और रामटेक में कोयला लोडिंग के लिए नई सुविधा शुरू हो चुकी है। कमलपुर में खाद्यान्न और अन्य वस्तुओं के लिए गुड्स शेड बनाए गए हैं। भानुप्रतापपुर में फिर से लौह अयस्क लोडिंग की सुविधा चालू कर दी गई है। वहीं रायपुर स्टोर डिपो और चांदिया गुड्स शेड को एक्सक्लूसिव कंटेनर टर्मिनल सुविधा दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *