कलेक्टर त्रिपाठी को नीति आयोग द्वारा दिया गया प्रशंसा प्रमाण-पत्र

00 बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए किए जा रहे नवाचार का हुआ सम्मान
कोरिया। जिले के लिए गर्व की बात है कि कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी को नीति आयोग द्वारा प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें राज्यों के लिए नीति मंच (राज्य समर्थन मिशन) के अंतर्गत आयोजित एनएफएस यूज केस चौलेंज 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी जिले खासकर आकांक्षी ब्लॉक बैकुंठपुर में बच्चों में गंभीर तीव्र कुपोषण (एसएएम) और मध्यम तीव्र कुपोषण (एमएएम) की रोकथाम और देखभाल विषय पर स्वास्थ्य और पोषण थीम के अंतर्गत कोरिया जिले का श्रेष्ठ प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया। यह कार्य आकांक्षी जिला और ब्लॉक कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण माना गया। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने ऐसे बच्चों (गंभीर तीव्र कुपोषण और मध्यम तीव्र कुपोषण) की पहचान, पोषण पुनर्वास, सामुदायिक जागरूकता और स्वस्थ भोजन व्यवहार पर प्रभावी मॉडल तैयार किया, जिसके सकारात्मक परिणाम जिले में दिखाई दिए। इस उल्लेखनीय कार्य के लिए नीति आयोग के सीईओ द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कलेक्टर ने कहा कि जिले व आकांक्षी ब्लॉक में काम करने वाले जिला पंचायत सीईओ, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों में काम करने वालो का ही यह प्रमाण पत्र है, जिन्होंने अथक मेहनत से कार्य किए हैं। इस उपलब्धि से कोरिया जिले की पहचान स्वास्थ्य और पोषण सुधार के सफल मॉडल के रूप में मजबूत हुई है। यह कार्य अन्य जिलों के लिए भी प्रेरक उदाहरण बन रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *