भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम का मामला दर्ज

कोरबा। कटघोरा के वार्ड क्रमांक 6 से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी पवन अग्रवाल के विरुद्ध अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि एसडीएम सभागार में आयोजित एक बैठक के दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया और उन्हें गोंड-गंवार कहकर संबोधित किया था। गोंडवाना पार्टी के नेता लाल बहादुर कोर्राम की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया।
कोर्राम के अनुसार जब रिटर्निंग अफसर के समक्ष चुनावी नियमों की जानकारी दी जा रही थी, तब पवन अग्रवाल ने टिप्पणी की, “हमें समझाने की जरूरत नहीं है, गोंड गंवार नहीं है।” उनकी इस टिप्पणी के बाद सभा में तीखी प्रतिक्रिया हुई और आदिवासी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके पश्चात, आदिवासी नेताओं ने कटघोरा थाना पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *