एक ही रात में पांच मकान का ताला तोड़कर लाखों के चाेरी की वारदात काे दिया अंजाम

जगदलपुर। जिले के बस्तर थाना क्षेत्र अंर्तगत नेशनल हाईवे 30 से लगे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से चोरों ने शनिवार रविवार की मध्य रात्रि में पांच मकान के ताला तोड़कर लाखों के जेवरात सोना चांदी सहित नगद राशि की चाेरी हुई है, इसके पूर्व भी दो बार लाखों रुपए के सोना-चांदी रुपए चोरी की वारदात काे अंजाम दिया जा चुका है। बता दे कि शनिवार और रविवार को छुट्टियां होने के कारण अधिकतर कर्मचारी छुट्टी पर अपने घर चले जाते हैं, ऐसे में सूने मकान में चोरी की घटना को आसानी से चोरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। देखा जाए तो नगर पंचायत बस्तर में दो माह के अंदर दर्जनों चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन चोरी के आराेपिताें तक पुलिस नही पंहुच सकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ अंजू माला बीती रात जगदलपुर निवास गई थी, जिनके घर के मुख्य दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर चोरों ने लॉकर से सोने की अंगूठी, पायल, बिछिया मोबाइल दो नग, नगद राशि 20 हजार रुपये ले गए। इसी बिल्डिंग में रहने वाले इंद्र कुमार महेश्वरी जो कि स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है, शनिवार को जगदलपुर गए थे, चोरों ने उनके यहां भी ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने के दो रिंग,मंगलसूत्र दो नग,पायल तीन,सीकरी सोने की, लॉकेट सोने की, नगद राशि 6 हजार चोरी कर लिए। तीसरी चोरी महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ रमेश नेताम के यहां हुई, चोरों ने आलमारी तोड़फोड किया, कुछ नहीं मिलने पर सामान बिखेर के चले गए। दूसरी बिल्डिंग में रहने वाले विशाल तारम एग्रीकल्चर विभाग में पदस्थ है, सोने की चेन, अंगूठी, सहित अन्य सामान की चोरी की घटना हुई है। उन्ही के क्वार्टर के सामने रहने वाले गणेश कश्यप के यहां भी चोरों ने ताला तोड़ा, और घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा शिवम किराना दुकान में 15 दिन में दो बार सीट कवर काटकर चोरों ने सिगरेट और गुटका नगद राशि लेकर फरार हो गए, साथ ही लगभग 50-60 हजार रुपए के समान पर हाथ साफ किया गया। नाईकगुड़ा स्थित कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक-शिक्षिका जो दीपावली छुट्टी के लिए गृहग्राम गए थे, उनके सुने मकान में लाखों की चोरी हो गई थी। इसके साथ ही हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर में भी चोरों ने दान पेटी पर हाथ साफ किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *