बौखलाए नक्सलियों ने एक ट्रक को किया आग के हवाले

बीजापुर। नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के सदस्य एक करोड़ का ईनामी गौतम उर्फ सुधाकर के मारे जाने के कुछ ही घंटे बाद नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए बौखलाए नक्सलियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-63 पर करेंमरका और भैरमगढ़ के बीच एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीती रात करीब 9:30 बजे 4-5 की संख्या में पंहुचे नक्सलियों के द्वारा कर्रेंमरका-भैरमगढ़ के मध्य नीजि ट्रान्सपोर्ट वाहन ट्रक को रोककर पेट्रोल डालकर आगजनी की वारदत को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचकर यातायात को बहाल किया गया। फिलहाल पूरे इलाके में सर्चिग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। आगजनी की वारदत के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने आगजनी के वारदत की पुष्टी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *