बोलेरो और बाइक में हुई आमने-सामने भिड़ंत, एक युवक की हुई मौत, एक गंभीर

जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के दुरपा मेन रोड में बोलेरो और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत होने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। बाइक सवार दोनों युवक बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र के पुलेनी गांव के रहने वाले है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोहिनूर पटेल और मनीराम पटेल बाइक में सवार होकर देवरी गांव किसी काम से जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर फरसवानी से गिरौदपुरी की ओर से बोलेरो आ रही थी। इस दौरान दुरपा गांव के मेन रोड में दोनों की आपस में जोरदार भिड़त हो गई और बाइक सवार कोहिनूर पटेल की मौके पर मौत हो गई जबकि मनीराम पटेल गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर कोहिनूर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।