नेशनल पार्क के जंगल में तीसरे दिन 5 और नक्सली ढेर, अब तक 7 नक्सलियाें के शव बरामद

बीजापुर। नेशनल पार्क के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार आज शनिवार काे तीसरे दिन भी जारी है। नक्सल विरोधी अभियान में जुटे सुरक्षाबलों ने आज शनिवार काे 5 और नक्सलियाें को ढेर कर दिया गया है, वहीं उनके शव की बरमदगी के साथ ऑटोमैटिक हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं। अब तक इस अभियान में दो शीर्ष नक्सली कैडर गौतम उर्फ सुधाकर एवं भास्कर उर्फ माइलारापु अडेल्लु सहित कुल 7 नक्सली मारे जा चुके हैं।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क के जंगल में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान अब तक 5, 6 और 7 जून 2025 को हुई विभिन्न मुठभेड़ों के बाद कुल 7 नक्सलियाें के शव बरामद किए गए हैं। जिनमें सेंट्रल कमेटी सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर और तेलंगाना राज्य कमेटी सदस्य भास्कर के शव भी शामिल हैं। हथियारों और अन्य सामग्रियों की बरामदगी से संबंधित समेकित सूचना प्राप्त होते ही, उसका एक विस्तृत अपडेट साझा किया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में 5 जून 2025 को 1 करोड़ के इनामी केंद्रीय समिति सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर एवं 6 जून 2025 को 45 लाख के इनामी भास्कर को मार गिराया था । इसके अलावा 7 जून 2025 को 5 अन्य नक्सली भी इस कार्रवाई में ढेर किए गए हैं। सुरक्षा बलों द्वारा बरामद पांच अज्ञात नक्सली शवों की पहचान स्थापित करने का प्रयास जारी है। मौके से शव के साथ दो एके-47 राइफल सहित अन्य विस्फोटक, हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। वहीं अभियान के दाैरान कुछ सुरक्षा बल के जवानों को सर्पदंश, मधुमक्खी के डंक, डिहाइड्रेशन और अन्य अभियान संबंधी कारणों से चोटें आई हैं । उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय उपचार प्रदान किया जा रहा है। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं। आस-पास के जंगल क्षेत्रों में सर्च अभियान जारी हैं, ताकि शेष अन्य नक्सली कैडरों की खोज की जा सके और पूरे क्षेत्र को पूर्णतः सुरक्षित बनाया जा सके।