राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के पर्यावरण मित्र शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण से सम्मानित
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के पर्यावरण मित्र शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण से सम्मानित
एन टी सी एफ की सराहनीय पहल
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : – नोबेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन द्वारा विभिन्न कैटेगरी में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें राज्य के लगभग डेढ़ सौ शिक्षकों ने भागीदारी की।
यह सम्मान समारोह दुर्ग के गोंडवाना भवन सिविल लाइंस में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरुण वोरा जी विधायक दुर्ग एवं अध्यक्षता श्री अरुण कुमार साहू अध्यक्ष एन टी सी एफ द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि सुश्री शिशिरकना भट्टाचार्य पूर्व डाइट प्राचार्य ,श्रीमती हन्सा शुक्ला प्राचार्य शंकराचार्य महाविद्यालय हुडको, श्री कीर्तन शुक्ला समारोह में शिरकत की।
शिक्षक सम्मान विभिन्न कैटेगरी में दिए गए। शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण जिसमें बेस्ट पर्यावरण मित्र का सम्मान विकास त्यागी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पेंड्रा रोड को उनके पर्यावरण के प्रति योगदान एवं निरंतर उत्कृष्ट कार्य करते हुए छात्र छात्राओं को प्रेरित करने के लिए दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री त्यागी ने अपने पर्यावरण क्लब के छात्र-छात्राओं के द्वारा तैयार किए गए फलदार पौधे अतिथियों को भेंट किए।
कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमती केशरीन बैग ने भी श्री त्यागी के कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। एक दिवसीय सम्मान समारोह, रंगारंग एवं मनमोहक लोकगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।