9वी बटालियन कारली से 7 लाख 88 हजार नगद चोरी का आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। थाना गीदम क्षेत्र अंर्तगत सब्सिडरी कैन्टीन 9वी बटालियन कारली से मंगलवार की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा 7 लाख 88 हजार रूपये के चोरी की सूचना कैन्टीन प्रभारी गजाधर सविता के द्वारा थाना गीदम में दी गई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गीदम में अपराध क्रमांक 104/2024 धारा 305(ए),331(4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विचेचना के लिए निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी के पता तलाश हेतु लगाया गया।
विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जिसकी पहचान करवाने पर महेन्द्र दीवान निवसी चितालंका का होना पता चला एवं मुखबिर से भी महेन्द्र दीवान पिता फूलदास दीवान द्वारा चोरी करना पता चला। थाना गीदम टीम को आरोपी का ग्राम रायकोट मुर्गा बाजार में होना पता चलने पर तत्काल थाना कोडेनार को सूचना देकर रायकोट रवाना हुये जहं से आरोपी महेन्द्र दीवान पिता फूलदास दीवान को थाना गीदम एवं कोडेनार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा चोरी किये गये 7 लाख 88 हजार रूपये में से 6 लाख 15 हजार रूपये को घर में छुपाकर रखना बताया। बाकी रकम को मुर्गा बाजार में मुर्गा लडाई में हारना एवं कुछ पैसे को घर सामान में खर्च करना बताया। आरोपी से 6 लाख 15 हजार रूपये बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी पूर्व में भी थाना गीदम एवं थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव से चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है। थाना गीदम में आरोपी महेन्द्र दीवान पर कायर्वाही उपरांत आज गुरूवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कायर्वाही थाना गीदम से उपनिरीक्षक संजय यादव, शाशिकांत यादव, सउनि. संतोष यादव, पंकजधर, अनिल ध्रुवे, प्र.आर. राजकुमार सिंह,आरक्षक गिरीश नेताम, भकचंद यादव, ईश्वर राम ठाकुर, भील कुमार एवं थाना कोडेनार से निरीक्षक मोहम्मद तारीक हरिश, प्र.आरक्षक लखेश्वर बघेल, आरक्षक सुरेश आचले, डोमेन्द्र ठाकुर का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *