बिलासपुर : – पत्रकारिता जैसे पवित्र पेशे को बदनाम करने वाले आदतन अपराधी न्यायधानी में सक्रिय हैं। पत्रकार बनने के लिए कोई मानक व योग्यता निर्धारित नही होने के चलते अपने आप को पत्रकार बता एक स्वयं घोषित अपराधी ने आजकल शराफत का चोला ओढ़ लिया है। आये दिन की पुलिसिया कार्यवाहियों से त्रस्त अपराधी को पत्रकारिता का पवित्र पेशा एक ढाल की तरह लगा। जिसका इस्तेमाल कर के पुलिसिया कार्यवाही से बचा भी जा सकता है, लोगो को ब्लैकमेल कर उगाही भी की जा सकती है और किसी की भी छवि तार तार की जा सकती है। जी हां एक पंथ तीन काज को अंजाम देने अब एक शातिर अपराधी पत्रकारिता के पवित्र पेशे में उतर आया है।
हम बात कर रहे हैं बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र निवासी अप्पू उर्फ नीरज शुक्ला की। विगत कुछ समय पहले ही पत्रकार बने अप्पू शुक्ला के खिलाफ सरकंडा थाने में ही दस अपराध दर्ज है। अप्पू शुक्ला के अपराधो की दास्तान की कहानी 2005 से 2018 तक के सरकंडा थाने के आपराधिक रिकार्ड के रूप में देखी जा सकती है। अप्पू शुक्ला पर सरकंडा थाने में हत्या के प्रयास व लूट जैसे संगीन अपराध दर्ज है। उसके खिलाफ दर्ज आपराधिक रिकार्डो का अवलोकन करें तो अप्पू उर्फ नीरज शुक्ला ध्रुत क्रीड़ा में भी विशेष रुचि लेता रहा है। अर्थात जुआ खेलते हुए भी पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ कर कार्यवाही की है। मारपीट व बलवा के मामले भी उस पर दर्ज हुए हैं।
ऐसा आपराधिक रिकार्ड वाला व्यक्ति आज स्वयंभू पत्रकार बन बैठा है और पत्रकारिता के पवित्र पेशे को बदनाम करते हुए अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते किसी को भी बदनाम कर रहा है। बताते चले कि कुछ दिनों पूर्व नीरज उर्फ अप्पू शुक्ला के घर के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर उसकी गाड़ी को तोड़ फोड़ की थी। अज्ञात नकाबपोश अप्पू की गाड़ी को तोड़ फरार हो गए थे। मामले में सरकंडा थाने में अपराध भी दर्ज हुआ है। और आरोपियो की तलाश पुलिस कर रही है। पर नीरज उर्फ अप्पू शुक्ला को पुलिस जांच पर भरोसा नही है। वह यह प्रदर्शित करने में जुटा हुआ है कि उस पर हमला उसकी अधकचरी पत्रकारिता और खबरों को लेकर हुआ है। जबकि पुलिस रिकार्ड का अवलोकन किया जाए तो स्प्ष्ट है कि कई लोगो ने उसके खिलाफ एफआईआर करवाई थी और कई लोग उसके दुश्मन हो सकते हैं। पर वह दुश्मनी कुछ ही लोगो से भंजाना चाहता है। शायद उसकी याददाश्त से भी बाहर है कि उसकी कितने लोगो से दुश्मनी थी औऱ कौन उसकी करतूतों से आजिज आकर उस पर हमला करवा सकता है। वह पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी दिग्भ्रमित करने में जुटा हुआ है।
अप्पू उर्फ नीरज शुक्ला पर दर्ज आपराधिक मामलें:-
थाना सरकंडा:-
अपराध क्रमांक 492/5 – 294, 506, 34
306/5- 324, 34
130/8 294, 506, 323, 34
469/9 294, 506, 323, 34
171/10- 341, 294, 506, 323, 506, 323, 324, 34
392/10- 147, 149, 149, 323, 294, 307, 427, 452
188/12- 394
39/13- 294, 506, 323, 324
638/13- 13 (क) जुआ एक्ट
618/18- 13 जुआ एक्ट