26 करोड़ 36 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर। देश के चार राज्यों में 26 करोड़ 36 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले मोस्ट वांटेड ठग अनिल राय को आखिरकार बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी महीनों से फरार चल रहा था। कोतवाली पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर उसे इंदौर से दबोचा । आरोपी द्वारा अपने कंपनी को ट्रेडिंग कंपनी का हवाला देते हुये अपने आप को उक्त कंपनी का संचालक बताकर एक कंपनी से माल उठाकर दूसरे कंपनी में माल डिलीवर कर वहां से रकम प्राप्त कर उक्त रकम को सामने वाले कंपनी को न देकर स्वयं गबन कर घोखाधड़ी करता था।आरोपी द्वारा अपराध कबुल करने पर आरोपी के कब्जे से मोबाईल आई फोन-13 प्रो जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर, कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजकर जेल दाखिल किया गया है।
थाना कोतवाली जगदलपुर के अलावा छत्तीसगढ़ एवं दीगर प्रांत में दर्ज प्रकरणों में 1. थाना आमानाका जिला रायपुर (छत्तीसगढ़) के अपराध क्रमांक 43/2022 धारा 420, 409, 34 भा.द.वि. में धोखाधड़ी राशि 9,33,92,823 रूपये (नौ करोड़ तैतीस लाख व्यानब्बे हजार आठ सौ तेईस रूपये) 2. थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) के अपराध कमांक 22/2021 धारा 420, 409 भा.द.वि. में धोखाधड़ी राशि 37,37,307 रूपये (सैतीस लाख सैतीस हजार तीन सौ सात रूपये) 3. थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) के अपराध कमांक 344/2021 धारा 420 भा.द.वि. में धोखाधड़ी राशि 25,48,300 रूपये (पच्चीस लाख अड़तालीस हजार तीन सौ रूपये) 4. थाना एमआईडीसी याकूज औरंगाबाद शहर (महाराष्ट्र) के अपराध कमांक 109/2021 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 34 भा.द.वि. में धोखाधड़ी राशि 6,78,00000 रूपये (छ: करोड़ अठहत्तर लाख रूपये) 5. थाना सिड़को जिला औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के अपराध कमांक 778/2015 धारा 420, 406, 120 (बी) भा.द. वि. में धोखावड़ी राशि 93,63,381 रूपये (तिरान्बे लाख तीरसठ हजार तीन सौ इकयासी रूपये) 6. थाना कोतवाली पटना (बिहार) अपराध कनांक 832/2022 धारा 420, 406, 467, 468, 506, 120 (बी) भा.द.दि. में धोखाधड़ी राशि 3,0000000 रूपये (तीन करोड़ रूपये) 7. थाना बुद्धा कालोनी जिला पटना (बिहार) के अपराध कमांक 217/2020 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506, 120 (बी) भा.द.वि. में धोखाधड़ी राशि 3,58,00000 रूपये (तीन करोड़ अन्ठावन लाख रूपये) 8. थाना बीटा-2 जिला ग्रेटर नोएडा (कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर) के अपराध कमांक 362/2024 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 भा.द.वि. में धोखाधड़ी राशि 65,63,328 रूपये (पैसठ लाख तीरसठ लाख तीन सौ अठ्?ठाईस रूपये)9. थाना ताल कटोरा जिला लखनउ (उत्तरप्रदेश) के शिकायत कगांक 40015725043249 में 80,69,765 रूपये (अस्सी लाख उनहत्तर लाख सात सौ पैसठ रूपये) थाना कोतवाली टीआई भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर अनिल राय 43 वर्ष को उसके निवास स्थान इंदौर से गिरफ्तार किया । टीम का गठन एसपी शलभ सिन्हा के निर्देशन में किया गया था, जो लगातार आरोपी की निगरानी में लगी हुई थी । कोतवाली पुलिस के अनुसार प्रार्थी मोहित चावड़ा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ऑर्बिट इलेक्ट्रोमेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संचालक अनिल राय और पर्चेस मैनेजर राहुल चौहान ने पिग आयरन का ऑर्डर देकर ?64,51,143 की धोखाधड़ी की। इस पर थाना कोतवाली जगदलपुर में मामला दर्ज किया गया। अनिल राय के खिलाफ जगदलपुर, रायपुर, भिलाई और दुर्ग में भी मामले दर्ज हैं। आरोपी अनिल राय के विरूद्ध रायपुर के आमानाका के प्रकरण में न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है।










