सिरकटी लाश के मामले में फरार आरोपी रामू गिरफ्तार

कोंडागांव। जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चनाभर्री के जंगल मे 6 दिसंबर को मिली सिरकटी लाश की गुत्थी अब पूरी तरह सुलझ गई है। इस मामले में विश्रामपुरी पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है । मृतक लछिन्दर पांडे निवासी ग्राम बाड़ागांव के साथ हुए मामूली विवाद के चलते हत्या के मामले में विश्रामपुरी पुलिस व सायबर सेल की टीम ने 8 दिसंबर को मुख्य आरोपी श्यामलाल नेताम को गिरफ्तार कर लिया था। वही उसका छोटा भाई रामू नेताम जो की घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था। विश्रामपुरी पुलिस द्वारा लगातार उसकी पतासाजी की जा रही थी। उच्चधिकारियों के मार्गदर्शन एवं विश्रामपुरी पुलिस की सतर्कता के परिणामस्वरूप फरार आरोपी रामू नेताम को आज गुरूवार को धमतरी जिले के खैरभर्री गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से हुई पूछताछ में उसने अपने बड़े भाई श्यामलाल के साथ मिलकर लछिन्दर पांडे की हत्या करना स्वीकार किया है।
आरोपी रामू नेताम पिता गंगाराम नेताम उम्र 24 वर्ष निवासी कुररूभाट थाना विश्रामपुरी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। दरअसल 6 दिसंबर को सूचक कमलेश पटेल ने थाना विश्रामपुरी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि चनाभर्री के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिसका सर धड़ से गायब है बदन पर चेकदार फुलशर्ट पहना हुआ है कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रं. 65/2025 कायम कर जॉच में लिया गया था। घटनास्थल की छानबीन करने और आसपास गांव के लोगों से पूछताछ करने पर शव के कपड़े के आधार पर मृतक की पहचान बाड़ागांव निवासी लच्छिन्दर पाण्डेय के रूप में हुई थी। चूंकि मृतक का सर धड़ से गायब था, जिससें प्रथम दृष्टया हत्या होना प्रतीत हो रहा था। जिस पर टीम के द्वारा हत्या के कारण, मृतक का सर एवं हत्यारे के संबंध में पता तलाश प्रारंभ किया गया था।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लच्छिन्दर पाण्डेय का विश्रामपुरी साप्ताहिक बाजार मे श्यामलाल नेताम एवं रामु नेताम के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद से मृतक दिखाई नही दिया है, संदेह के आधार पर श्यामलाल नेताम को तलब कर पुछताछ प्रारंभ किया गया, तब जानकारी मिली कि बाड़ागांव सोसायटी में झगड़ा हुआ था। जिसके कारण वे मृतक के प्रति आपसी रंजीश रखे हुए थे। 3 दिसंबर को भी पुन: साप्ताहिक बाजार विश्रामपुरी में मृतक के साथ झगड़ा होने पर उसे अपने साथ मोटर सायकल मे ले जाकर चनाभर्री के जंगल में ले जाकर टंगीया से वार कर उसके सर को धड़ से अलग कर हत्या कर दिया तथा पहचान छुपाने के लिए उसके सर को कुरूभाठ के तालाब के पास छिपाकर रखना बताया। विश्रामपुरी पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर मृतक के सर एवं हत्या में प्रयुक्त टंगीया को विधिवत जप्त किया गया था। आरोपी श्यामलाल नेताम के द्वारा हत्या करना स्वीकार्य करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहॉ से रिमांड पर जेल भेजा गया था। वहीं दूसरे आरोपी रामू नेताम पिता गंगाराम नेताम उम्र 24 वर्ष निवासी कुररूभाट थाना विश्रामपुरी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उ.नि. विनोद नेताम, सउनि. रमेष निषाद, प्रधान आर. मंगेश मंडावी, सियाराम मरापी, आर. जम्मू मरकाम, रमेष नेताम एवं शिवनाथ बर्वे का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *